तूने बचाया है, तूने संभाला है
तूने बचाया है, तूने संभाला है-2 तेरे फजल से यीशु, उजाला है-2, तूने बचाया है,
- अंधेरी राहों में, साथ मेरे तू रहा, दुःख और कांट मेरा, तूने हस्स के सहा-2
- तेरे हाथों में यीशु, शिफा का खजाना है-2
. तेरे फजल से…… - जकड़ों को तूने, कैद से छुड़ा लिया, भूले और भटकों को, अपना बना लिया-2
यीशु तू ही मेरा, बचाने वाला है-2
तेरे फजल से…… - अपना बना लिया, ताकि हम बच जाएं,
चाहे जीएं-मरें, बस तेरे गुण गाएं-2
हम सब की इस जान का, तू ही रखवाला है-2
तेरे फजल से…..
Post Comment