Ebinesere in Hindi By Bro Suraj Uike
Ebinesere Hindi Translated By Bro.Suraj Uike
Lyrics in Hindi
तुझे धन्यवाद करता रहे
एक गर्भ सा संभाला है धन्यवाद
सारी हानि से बचाया धन्यवाद
एबेनेजरे एबेनेजरे
अब तक यहोवा संग है मेरे
एबेनेजर एबेनेजर
मुझको याद रखा तूने
धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद
मुझे हृदय में रखा धन्यवाद
धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद
एक गर्भ सा संभाला है धन्यवाद
1.शून्य सा था मैं मेरे जीवन को तूने
अच्छाई से भर दिया ……………….x2
कोई तुझ सा पिता नहीं है
जो हरदम भलाई ही सोचे
एबेनेजरे एबेनेजरे
अब तक यहोवा संग है मेरे
एबेनेजरे एबेनेजरे
मुझको याद रखा तूने
धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद
मुझे हृदय में रखा धन्यवाद
धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद
एक गर्भ सा संभाला है धन्यवाद
2.मेरी सारी जरूरतों को हर दिन
तूने है पूरा किया ………………..x2
अगवाई जो तू करता है
वो वर्णन से भी आपार है
एबेनेजरे एबेनेजरे
अब तक यहोवा संग है मेरे
एबेनेजरे एबेनेजरे
मुझको याद रखा तूने
धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद
मुझे हृदय में रखा धन्यवाद
धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद
एक गर्भ सा संभाला है धन्यवाद
3.आलिमों के बीच तुने मुझको बुलाया
ये अद्भुत तेरे काम है
मेरी योग्यता से बढ़कर मिला है
तेरी करुणा से सब कुछ हुआ है
एबेनेजरे एबेनेजरे
अब तक यहोवा संग है मेरे
एबेनेजरे एबेनेजरे
मुझको याद रखा तूने
Post Comment